Breaking News

प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने प्रेमिका को धारदार हथियार से की निर्मम हत्या, फिर युवक ने भी….

U-युवक ने जहरीला पदार्थ खाया,उपचार के दौरान प्रेमी की मौत।

बिल्हौर,कानपुर। बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के उत्तरीपूरा पूरा चौकी अंतर्गत एनएच 34 से जीजा के साथ बाइक से बहन के घर जा रही युवती पर प्रेमी ने धारदार चाकू और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। प्रेमी ने सरेराह बाइक को रोककर चाकू और कुल्हाड़ी से कई वार कर हत्या कर दी। युवक द्वारा कई वार करने के दौरान कुल्हाड़ी टूट गई और प्रेमी ने चाकू से कई वार कर हत्या कर दी। आरोपित युवक मौके से फरार हो गया और कुछ ही दूर जा कर युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया।पुलिस द्वारा तलाश के दौरान युवक अचेत अवस्था मे मिला जिसे आननफानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जिसे जिला अस्पताल भेजा गया जहां उपचार के उपरांत उसकी मौत हो गई।हत्या की सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त अजय द्विवेदी और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच पड़ताल के लिए पहुंची साथ ही हत्या की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी ग्रामीणों को मिली सूचना पर आसपास गांव के सैकड़ो लोग भी एकत्र हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिल्हौर थाना क्षेत्र के गदनपुर गांव निवासी लवकुश कश्यप खेती व मजदूरी कर अपना वह अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। चार बच्चे मिथुन, सरमन, रूबी और सन्नो में बड़े पुत्र और पुत्री की शादी हो चुकी थी सबसे छोटी सन्नो का रिश्ता हो गया और कुछ समय बाद विवाह होना था।

 रिश्ता तय होने से खुन्नस में युवती की हत्या
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांव के ही पड़ोसी युवक सुरेश का युवती सन्नो (20)से प्रेम प्रसंग चल रहा था इसलिए परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी प्रेमिका की शादी तय हो जाने की खुन्नस खाये हुए था । सन्नो अपने जीजा सनोज निवासी निवादा धमनी और भतीजे राज के साथ अपनी बहन रूबी के घर जा रही थी तीनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे।

– ताबड़तोड़ हमले में टूट गई कुल्हाड़ी
बाइक सवार तीनों लोगो राढा गांव के सामने ओवर ब्रिज पर ही पहुंचे थे तभी गांव का ही सुरेश कुमार एकाएक बाइक लेकर सामने आ गया देखते ही देखते सुरेश कुल्हाड़ी से सन्नो पर वार करना शुरू कर दिया। सनोज द्वारा बीच बचाव करने पर भी सुरेश लगातार हमला करता रहा प्रेमी इतने गुस्से में था कि हमले में उसकी कुल्हाड़ी भी टूट गई कुल्हाड़ी टूटने पर प्रेमी ने चाकू से कई वार कर प्रेमिका की हत्या कर दी इसके बाद मौके से बाइक लेकर प्रेमी फरार हो गया।

– हत्या करने के बाद युवक ने भी खाया जहर
प्रेमिका सन्नो की हत्या करने के बाद मौके से फरार हुए युवक सुरेश उर्फ करण ने भी कानून सजा से बचने के लिए स्वयं जहरीला पदार्थ खा लिया।युवक की तलाश कर रही पुलिस ने अचेत पड़े युवक को उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां चिकित्सक ने उसकी भी मौत पुष्टि कर दी।

मृतका के जीजा घायल सनोज कुमार ने बताया कि शनिवार शाम को अपनी ससुराल बिल्हौर थाना क्षेत्र के गदनपुर गांव से वहां पर कई दिनों से मौजूद अपने बेटे को लेने के लिए गया था वहां पर उसकी पत्नी की बहन सन्नो जिसकी कुछ दिनों में विवाह होने वाला था। दीदी के घर घूमने की बात कह कर उसके साथ जाने के लिए तैयार हो गई थी रविवार सुबह लगभग 9 बजे वह अपने बेटे व साली को लेकर बाइक द्वारा अपने घर के लिए निकला था। बाइक द्वारा पीछे से आए ससुराल में पड़ोस में ही रहने वाले सुरेश उर्फ कारण ने राढा गांव के सामने हाइवे पर उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर उसे रोक लिया।

उन्होंने बताया कि उसके रुकने के बाद धक्का मार कर उसकी बाइक को गिरा दिया गया अपनी गाड़ी से कुल्हाड़ी निकाल कर उसकी साली पर हमला कर दिया उसने बचाव करते हुए किसी तरह युवक से कुल्हाड़ी छीन ली इसी बीच उसने चाकू निकालकर युवती की गर्दन पर कई बार हमला कर दिया। साली का बचाव करने में वह भी घायल हो गया।

राहगीरो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती व उसके बहनोई को आनंन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सक ने जांच के बाद युवती को मृत्यु घोषित कर दिया। थाना प्रभारी बिल्हौर सुरेंद्र सिंह ने बताया की हत्या करने के बाद युवक ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया है जहर खाने के बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …