Breaking News

प्रेम प्रसंग: भाजयुमों मंडल महामंत्री की गला रेतकर हत्या, पहले गले में फंदा कसा, फिर सीने व गले में लोहे की कील से किया वार

– कथित प्रेमिका और उसके पति ने सुनियोजित तरीके से अंजाम दी घटना
– हत्यारोपी प्रेमिका और उसके पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बबेरू (आरएनएस)। दोस्त की पत्नी से इश्क युवक को महंगा पड़ गया। अपनी कथित प्रेमिका के बुलाने पर राजकीय हाईस्कूल मिलने पहुंचे युवक को योजनाबद्ध तरीके से दंपति ने मौत के घाट उतार दिया। उसके कपड़े उतरवाने के बाद गले मिलते ही प्रेमिका के पति ने पीछे से लायनोन की रस्सी से गले में फंदा कस दिया, जिससे उसकी गर्दन कट गई। इसके बाद लोहे की कील से गले व सीने में वार कर हत्या कर दी। शव को स्कूल की बाउंड्री के पास छिपा दिया। गले में पड़ी रुद्राक्ष की माला और अंगूठी भी गायब कर दी। एसओजी और पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन मिलने पर शव को बरामद किया। हत्यारोपी मृतक की प्रेमिका और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सतन्याव गांव की है। वहां रहने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री अरूणेश (27) पुत्र प्रेमदत्त मिश्र की तकरीबन मई 2023 में शादी हुई थी। वह ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। रविवार को शाम 4 बजे वह सुनील नामक व्यक्ति के यहां ट्राली में धान भराने गया हुआ था। धान लोड कराने के बाद ट्रैक्टर वहीं खड़ा करके घर आने लगा। तभी सुनील ने अपनी बाइक उठाई और अरूणेश को घर छोड़ने के लिए रवाना हो गया। बीच रास्ते मंे ही सुनील की बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। इस पर अरूणेश पैदल घर के लिए रवाना हो गया। रास्ते से ही अरूणेश अचानक गायब हो गया। जब देर रात तक अरूणेश घर नही पहुंचा तो परिजनोें ने उसकी खोजबीन की और गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस और एसओजी ने अरूणेश की तलाश शुरू कर दी। सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन मिलने पर गांव के जूनियर हाईस्कूल की बाउंड्री के पास अरूणेश का रक्तरंजित शव पड़ा पाया गया। उसकी अंगूठी और गले में पड़ा रूद्राक्ष का माला समेत पर्स गायब था। बदन में अंडर वियर और बनियान भर थी। बाकी कपड़े शौचालय के पास रखे हुये थे। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर पुलिस ने देवेश और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

पड़ोसी की पत्नी से था प्रेम-प्रसंग
बबेरू। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि अरूणेश के अवैध सम्बंध अपने दोस्त देवेश नामदेव की पत्नी से थे। देवेश और अरूणेश के बीच अच्छी मित्रता थी और एक-दूसरे के घर आना-जाना था। इसी दौरान देवेश की पत्नी और अरूणेश के बीच इश्क परवान चढ़ गया। यह बात जब देवेश को मालूम हुई तो झगड़ा भी होता था। कई बार देवेश ने अरुणेश को उसकी पत्नी से दूर रहने की बात कही थी।

प्रेमिका के बुलाने पर पहुंचा था अरूणेश
बबेरू। धान लोड कराने के बाद अरूणेश अपने घर आ रहा था। वह अपनी प्रेमिका के बुलावे पर जूनियर हाईस्कूल मिलने के लिए पहुंचा। पति के कहने के मुताबिक प्रेमिका ने अरुणेश के कपड़े उतरवाए और फिर उसे सीने से लगा लिया। इसी दौरान पीछे से आए देवेश ने लायनोन की रस्सी से अरुणेश के गले में फंदा कस दिया। बेसुध हो जाने के बाद अरुणेश के सीने और गले में लोहे की मोटी कील से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …