Breaking News

प्रेम प्रसंग के चलते दवा कंपनी के कर्मचारी ने फंदे से लटक कर दी जान, जानिए पूरा मामला

कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते दवा कंपनी के कर्मचारी ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की और फोरेंसिक टीम ने कमरे से साक्ष्य जुटाए। घटना के समय मृतक के कान में इयरफोन लगा हुआ था। परिजनों का आरोप है कि नौबस्ता निवासी किसी महिला मित्र से फोन पर बात करता था।

उससे बात करने के दौरान ही किसी बात पर नाराज होकर युवक ने आत्महत्या की है। जानकारी के अनुसार, बर्रा नई बस्ती निवासी मनीष पाल (24) एक निजी दवा कंपनी में काम करता था। घर में श्रीपाल, मां विद्या देवी और भाई आशीष पाल के साथ रहता था। पिता और भाई भी निजी कंपनी में काम करते हैं। परिजनों का कहना है कि सोमवार रात को खाना खाने के बाद सभी लोग अपने कमरे में चले गए। वहीं, मोहित अपने कमरे में किसी से फोन पर बात कर रहा था। मंगलवार सुबह मोहित अपने कमरे से नहीं निकला, तो रोज की तरह मां विद्या बुलाने पहुंची। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं आया।

अनहोनी की आशंका पर उन्होंने कमरे के अंदर झांककर देखा मनीष, तो शव फंदे के सहारे लटका दिखा। आनन फानन पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर मोबाइल व अन्य साक्ष्य इकट्ठा किए। इंस्पेक्टर बर्रा सूर्यबली पांडेय ने बताया कि कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है। मामले की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …