मीरजापुर, । चुनार थाना क्षेत्र के जमुई आरडीएस के सामने रेलवे लाइन पर बुधवार की भोर पहर तीन बजे के आसपास ट्रेन से कटकर एक-युवक युवती की लाश मिली है। इनकी पहचान प्रेमीयुगल के रूप में की गई।
थानाध्यक्ष रविंद भूषण मौर्य ने बताया कि मामले की जांच से यह पता चला है कि रैपुरिया निवासी राजकुमार (25) और सपना (16) एक-दूसरे से प्रेम करते थे। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिजनों की रजामंदी न होने के कारण दोनों तनाव में चल रहे थे।
युवती के परिजनों ने राजकुमार पर बेटी सपना को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाना में मुकदमा भी दर्ज कराया था। बुधवार सुबह तीन बजे के आसपास दोनों जमुई रेलवे लाइन के पास पहुंचे। वहां पहले उन्होंने जहरीला पदार्थ खाया और इसके बाद ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस को मौके से जहरीली शीशी बरामद हुई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों के आत्महत्या करने की पुष्टि हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।