Breaking News

 प्रेमी संग पत्नी हुई फरार, पति ने तीन बच्चों संग उठाया खौफनाक कदम

बहराइच  (हि.स.)। जिले के निजामपुर गांव में पत्नी के फरार होने के गम में पति ने तीन बच्चों संग जहरीला पदार्थ खा लिया। तीनों की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर पति की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

रानीपुर थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव निवासी धर्मराज के तीन बच्चे हैं। इनमें 12 वर्षीय रितिक, सात वर्षीय छाया व चार साल की बेटी मुस्कान शामिल हैं। युवक के परिवारजन ने बताया कि उसकी पत्नी प्रेमी संग फरार हो गई थी। इससे वह अवसाद में रहने लगा। रविवार देर शाम वह घर पहुंचा और बच्चों को मिठाई में विषाक्त पदार्थ खिलाने के बाद खुद खा लिया। कुछ देर बाद चारों की हालत बिगड़ती देख आनन-फानन में उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी के विषाक्त पदार्थ खाए जाने की बात पता चली।

घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह व सीओ पयागपुर आनंद राय ने जिला अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना। चिकित्सकों के अनुसार सभी की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …