Breaking News

प्रेमी के चक्कर में बच्चों को छोड़ अलग रह रही युवती पर पति ने किया जानलेवा हमला, देखें कैसी कर दी हालत…

वाराणसी  (हि.स.)। प्रेमी के चक्कर में मासूम दो बच्चों को छोड़कर अलग रह रही युवती को मनाने पहुंचे पति ने थप्पड़ खाने पर नाराज होकर पत्नी के गले पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया। सरे राह हुई घटना को देख आसपास मौजूद लोगों ने पति को हमलावर समझ कर पीटा तो उसने खुद के गले पर भी चाकू से वार कर लिया। लोगों ने किसी तरह युवक को काबू में कर पीटते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां युवती की हालत गंभीर देख बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया। बुधवार की देर शाम शिवपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना सोशल मीडिया में भी सुर्खियों में है।

मूल रूप से चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी कुंदन विश्वकर्मा (34) कैंट अर्दली बाजार क्षेत्र स्थित एक मेडिकल स्टोर में काम करता है। कुंदन ने पत्रकारों को बताया कि 15 जुलाई 2015 को उसकी शादी मिर्जापुर के जमालपुर क्षेत्र की नेहा से हुई थी। दोनों के छह और चार साल के दो बेटे हैं। आठ अगस्त 2023 को उसकी पत्नी घर छोड़कर कहीं चली गई थी। लगभग एक महीने बाद वह पत्नी को ढूंढकर लाया। कुछ दिन बाद वह फिर घर छोड़ कर चली गई। इसके बाद खुद को अविवाहित बताते हुए पत्नी नेहा ने शिवपुर के नेपालीबाग में किराये पर कमरा ले लिया और वहीं एक कपड़े की एक दुकान में काम करने लगी। कुंदन के अनुसार अपने जन्मदिन की बात कर उसने नेहा को उसकी दुकान के सामने सड़क के दूसरी ओर बुलाया। जब नेहा आर्ई तो उसे दोनों बच्चों का हवाला देकर साथ चलने के लिए कहा लेकिन वह नहीं मानी। जब बच्चों की खातिर साथ चलने को कहा तो उसने थप्पड़ मार दिया। इसके बाद गुस्से में चाकू निकाल कर नेहा के गले पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। एसीपी कैंट ने पत्रकारों को बताया कि युवती की हालत गंभीर है। युवक की हालत सामान्य है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर,अस्पताल में कुंदन ने कहा कि उसके दोनों बेटे मां के लिए रोते हैं तो उसे समझ नहीं आता है कि वह क्या करे। नेहा मेरी मां को बहुत परेशान करती है। मैं सब सहता रहा। वह जो कहती रही वह करता रहा। इसके बावजूद वह हमें छोड़कर दूसरे के साथ रहने के लिए अड़ी हुई है। नेहा विश्वकर्मा सरस्वती वस्त्रालय शिवपुर स्थित दुकान में काम करती है।

Check Also

दिल्ली के साथ अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड, बारिश को लेकर आया ताज़ा अपडेट

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ अन्य राज्यों के इलाकों में भारी ठंड पड़ने के आसार …