Breaking News

प्रेमी की बेवफाई से परेशान युवती ने फांसी लगाकर दी जान, जिम में रिसेप्शनिस्ट थी युवती; पुलिस ने साकिब को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद (हि.स)। प्रेमी की बेवफाई से परेशान एक युवती ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली । मृतक युवती का प्रेमी दूसरे मजहब का है। युवती के परिजनों का आरोप है कि उसने पिंकी के साथ बेवफाई की है और खुदकुशी करने के लिए उकसाया है। परिजनों की ओर से साकिब नामक युवक तथा उसके पिता मेहताब के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी गई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू दी है । साकिब को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि पिंकी गुप्ता नामक युवती रेड रॉक्स जिम में रिसेप्शनिस्ट थी। इसी दौरान वह साकिब नाम युवक के संकल्प संपर्क में आई और दोनों का प्रेम प्रसंग पिछले चार सालों से चल रहा था। और दोनों रिलेशनशिप में रह रहे थे। रात पिंकी ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। युवती के कमरे से एक डायरी बरामद हुई है जिसे वह 2021 से लिख रही थी। डायरी काफी मोटी है । पुलिस डायरी का भी अध्ययन कर रही है।

उन्होंने बताया कि युवती के भाई शिव गुप्ता की ओर से पुलिस में तहरीर दी गई है जिसमें बताया गया है कि साकिब व पिता पिंकी को खुदकुशी करने के लिए उकसाते थे। जिसके चलते उसने खुदकुशी कर ली । साकिब पहले से शादीशुदा है। पिंकी के साथ उसने धोखा किया। पुलिस ने पिंकी के सब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …