Breaking News

प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की ग्रामीणों ने जबरन कराई शादी, वीडियो भी बनाया, फिर. …

जालौन । कालपी कोतवाली के चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर निवासी संतोष सेंगर का 20 वर्षीय पुत्र गुलाब का कई दिनों से मलथुआ निवासी उनके रिश्तेदार गजराज सिंह चंदेल की पुत्री प्रांशु के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। अभी कुछ दिन पहले अपने घर नूरपुर आया था। फोन पर दोनों की बातचीत होती रहती थी।

बताया गया कि लड़के के घरवाले शादी के लिए राजी नहीं थे। शुक्रवार की सुबह गुलाब अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा था। जिसकी भनक लड़की के घरवालों को लगी तो उन्होंने सोचा कि कहीं युवक उसकी लड़की को भगा न ले जाए इस डर से लड़की के घरवालों ने मंडप सजाकर उसकी जबरन शादी कर दी। दोनों युगल सजातीय चौरासी ठाकुर समाज के हैं।

लड़की पक्ष के लोगों ने शादी का वीडियो भी बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया है। लड़के के पिता को सूचना दी शादी हो जाने के बाद भी नूरपुर निवासी लड़के के स्वजन आने को राजी नहीं हुए। बाद में ग्राम मलथुआ से ही वरवधू को नूरपुर भेजा गया है। हालांकि अभी तक किसी भी विवाद की सूचना नहीं मिली है।

थाना प्रभारी ब्रजेश बहादुर सिंह का कहना है कि अगर किसी प्रकार की शिकायत आती है तो दोनों पक्षों को बैठाकर बातचीत की जाएगी।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …