बरेली। सिरौली थाने के एक गांव में प्रेमिका से मिलने आए युवक को परिजनों ने पकड़ लिया। उसे जमकर पीटा और पूरे गांव में घुमाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। इसके बाद मंदिर में प्रेमी युगल की शादी करा दी गई।
प्रेमी युगल के बालिग होने से उनकी सहमति से दोनों की एक मंदिर में शादी करा दी गई। देर शाम प्रेमिका दुल्हन बनकर प्रेमी के घर चली गई। इंस्पेक्टर क्राइम हरि सिंह पाल ने बताया कि युवक को पीटते हुए गांव में घुमाने का मामला हमारे संज्ञान में नहीं है। बड़ागांव चौकी प्रभारी विजय पाल सिंह ने बताया कि दोनों बालिग हैं। एक ही जाति के हैं। हमने दोनों पक्षों से फैसला नामा ले लिया है। दोनों पक्षों की सहमति से शादी करा दी गई है।