Breaking News

प्रेमिका का रिश्ता तय होने से आहत पीआरडी जवान ने फंदा लगाकर दी जान, मचा कोहराम

 

झांसी  (हि.स.)। प्रेमिका का रिश्ता तय हो जाने से दुखी पीआरडी जवान ने बुधवार रात अपने घर में फंदे से लटक कर जान दे दी। फंदे पर उसकी लाश लटकी देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतर कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

 

 

 

रक्सा थाने के डिकौली गांव निवासी रामबाबू (24) पुत्र आसाराम पीआरडी में तैनात था। परिजनों के मुताबिक बुधवार को पत्नी के साथ वह एक शादी समारोह में गया था। रात वापस लौटने के बाद वह अनमना सा हो गया और जब पत्नी बाहर के कमरे में थी, तभी उसने दरवाजे को अंदर से बंद करके कमरे में फंदा लगा लिया। पत्नी वापस कमरे में लौटी तब पति का शव फंदे से लटक रहा था। यह देखकर पत्नी चीख उठी।

 

 

 

परिजनों का कहना है कि मृतक रामबाबू एक युवती से प्रेम करता था। कुछ दिन पहले युवती की शादी तय हो गई। इससे वह काफी दुखी था। सुसाइड करने से पहले फेसबुक पर उसने एक स्टेटस भी शेयर किया था। इसके बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी। रक्सा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Check Also

Vanvaas Box Office Collection : नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा की फिल्म को दर्शकों ने दिया ‘वनवास’, इन फिल्मों के सामने हुई ढेर !

अभिनेता नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म …