Breaking News

प्रापर्टी विवाद में रिस्तों का खून, हत्यारोपित साला और दामाद गिरफ्तार

फिरोजाबाद,   (हि.स.)। थाना खैरगढ़ व एसओजी पुलिस टीम ने सोमवार को हत्या की घटना का 24 घण्टे में खुलासा किया है। युवक की हत्या प्रापर्टी के लिये मृतक के साले और दामाद ने की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक खैरगढ़ आलोक कुमार मिश्रा व एसओजी प्रभारी नितिन कुमार त्यागी ने 28 अक्टूबर की रात्रि कालीचरन पुत्र राजन सिंह निवासी ग्राम नायकपुर थाना खैरगढ़ की ग्राम प्रतापुपर बम्बा के पास हत्या की घटना को अन्जाम देने वाले अभियुक्तगण श्रीकृष्ण पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना एका व अन्जुल यादव पुत्र प्रवेश कुमार निवासी सैनिक लाइब्रेरी वाली गली एटा रोड थाना शिकोहाबाद को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व गमछा बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर की रात्रि थाना क्षेत्र खैरगढ के ग्राम प्रतापपुर बम्बा पुलिया के पास में एक व्यक्ति को मारकर फेंक दिया गया था, जिसकी पहचान मृतक कालीचरन के रूप में हुई थी। मृतक के भाई दुर्गसिंह की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के बाद हत्यारोपित श्रीकृष्ण व अन्जुल यादव को गिरफ्तार किया गया है।

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया है कि मृतक कालीचरन के नाम पर ग्राम नायकपुर में 02 बीघा जमीन व शिकोहाबाद में एक 02 मंजिल मकान था, जिसे वह अन्जुल के नाम पर नहीं कर रहा था तथा अपने भाई के बच्चों के नाम पर करने को कहता था। इसी बात को लेकर हम दोनों ने मिलकर उसके गमछा से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी थी तथा शव को ग्राम प्रपातपुर के पास बम्बा के किन्नारे गड्ढे में फेंक आये थे।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …