Breaking News

प्राथमिक स्कूल में प्रधानाध्यक ने महिला शिक्षिका से की अश्लील हरकत, जानिए फिर क्या हुआ…

– स्कूल में लगातार हेडमास्टर की बदतमीजी से महिला शिक्षिका पहुंची जिलाधिकारी के दरबार में

– मामले की गंभीरता पर जिलाधिकारी ने बीएसए को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश, जांच शुरू

हमीरपुर, (हि.स.)। जिले में कुरारा क्षेत्र के एक गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक महिला शिक्षिका के साथ प्रधानाध्यक के आए दिन छेड़खानी कर अपमानित किए जाने का मामला आज सोमवार को सामने आया है। इस मामले की शिकायत पर जिलाधिकारी ने बीएसए को एक्शन लेने के निर्देश दिए है।

प्राथमिक स्कूल में प्राथमिक शिक्षक (प्रधानाध्यक) पर तैनात महिला शिक्षिका ने सोमवार को जिलाधिकारी को शिकायत देकर स्कूल के प्रधानाध्यक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया कि प्रधानाध्यक आए दिन स्कूल में उसे परेशान करता है। आपत्तिजनक हरकतें करता है जिससे जीने की इच्छा खत्म होती जा रही है।

बताया कि स्कूल में यौन एवं मानसिक उत्पीड़न से अब स्कूल जाने में भी डर लगने लगा है। इस मामले में जिलाधिकारी ने बीएसए को कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। बताते हैं कि बीएसए ने भी महिला शिक्षक के मामले में जांच शुरू कर दी है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …