Breaking News

प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ने अपनी हेडमास्टर पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला

– पीड़िता ने एसएसपी को डाक से भेजा शिकायती पत्र, एबीएसए ने विभागीय जांच के आदेश

मुरादाबाद,  (हि.स.)। मुरादाबाद सदर ब्लाक के डिडौरी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका ने अपनी ही महिला हेडमास्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

एबीएसए शिवम गुप्ता ने बताया कि शिक्षिका और हेडमास्टर के बीच पूर्व में भी विवाद होते रहे हैं। बीते दिनों भी दोनों के बीच छोटी सी बात पर विवाद हो गया था, जिसको विद्यालय के स्टाफ ने मौके पर ही सुलझा दिया था। इस बार शिक्षिका ने हेडमास्टर पर रास्ते से अगवा कराने का आरोप लगाया है। बताया कि शिक्षिका ने इसकी जानकारी एसएसपी हेमराज मीणा को सोमवार को डाक के जरिए शिकायती पत्र भेजकर की है। मामला बढ़ने पर जब अधिकारियों तक बात पहुंची तो अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं।

एबीएसए शिवम गुप्ता ने बताया कि मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …