Breaking News

प्राइवेट डॉक्टर के अपहरण के प्रयास में 5 गिरफ्तार, जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में लगी गोली

पुलिस टीम पर हमला करने वाले एक बदमाश से हुई मुठभेड़

सुलतानपुर। जिले में डॉक्टर के अपहरण के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला शिवगढ़ थानाक्षेत्र से जुड़ा है।
अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि 10 सितंबर को शिवगढ़ क्षेत्र के जुड़ा पट्टी गांव में प्राइवेट डॉक्टर विवेक यादव उर्फ विनोद यादव के अपहरण का प्रयास हुआ था। इसमें थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया और गिरफ्तारी के लिए तीन थानो की पुलिस टीम को लगाया गया। शिवगढ़, कोतवाली देहात और लंभुआ कोतवाली टीम संयुक्त रूप से वर्क आउट के लिए लगी थी। पुलिस टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान लक्ष्मीकान्त तिवारी पुत्र शीतला प्रसाद तिवारी निवासी गंगापुर थाना संग्रामपुर जिला अमेठी,रामप्रकाश पुत्र झुरऊराम कोरी निवासी खेतकुरी मनभावना थाना धम्मौर, सूरज कुमार पुत्र रामशंकर निवासी खेतकुरी मनभावना थाना धम्मौर,राजकुमार कोरी पुत्र रामकुबेर निवासी ग्राम देवराहर थाना धम्मौर और अरविन्द कुमार पुत्र स्व. रामधनी निवासी देवराहर थाना धम्मौर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया आरोपी लक्ष्मीकान्त तिवारी को असलहे की बरामदगी के लिए उसके बताये हुए स्थान पर पुलिस टीम द्वारा ले जाया जा रहा था। तभी उसने मौके का फायदा उठाकर पुलिस टीम पर फायर किया।

जिसमें जवाबी फायर के दौरान लक्ष्मीकांत को दाहिने पैर में गोली लगी है जिसको इलाज के लिए सीएचसी भदैया भेजा गया है। आरोपी लक्ष्मीकांत के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस, मारूती ओमनी नम्बर यूपी 32 एफके 3219, रामप्रकाश के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस, सूरज के पास से 1 अवैध तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …