Breaking News

प्रयागराज में बुआ ने दो भतीजों को मौत के घाट उतारा, जानिए क्या था विवाद

प्रयागराज (हि.स.)। जनपद में बुधवार को एक बुआ ने अपने दो भतीजों की पटरे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित महिला फरार है, जबकि घर वाले उसे मानसिक विक्षिप्त बता रहे हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

हरगढ़ गांव में रहने वाला संजय मुम्बई में नौकरी करता है। उसकी पत्नी पार्वती अपने दो बच्चे लकी (05), अभी (03) और संजय की बहन पूजा जो मानसिक विक्षिप्त है, के साथ रहती है। परिवार के लोगों ने बुधवार को बताया कि ननद पूजा का अपनी भाभी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इससे गुस्साई ननद ने अपने दो भतीजों को लकड़ी के पटरे से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

परिजन घायल बच्चों को लेकर प्रयागराज अस्पताल पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पूजा घर से फरार हो गयी है। वहीं, संजय अपने दोनों बच्चों की हत्या की खबर सुनकर मुम्बई से घर लौट रहा है।

इस संबंध में यमुनानगर डीसीपी श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मेजा थाना क्षेत्र के हरगढ़ गांव में एक बुआ ने अपने दो बच्चों की पटरे से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। घटना के बाद से वह भागी हुई है। घरवाले उसे मानसिक विक्षिप्त बता रहे है। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …