Breaking News

प्रयागराज में कटा हाथ-पैर मिलने से फैली सनसनी

प्रयागराज (हि.स.)। बहरिया थाना के केवटा बांध के पास सड़क किनारे गड्ढे में मंगलवार ग्रामीणों ने मानव के हाथ व पैर कटा देख पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और मानव के कटे अंगों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

केवटा बांध के पास का क्षेत्र सूनसान रहता है। मंगलवार सुबह ग्रामीण उधर से गुजरे तो सड़क किनारे गड्ढे में कटा हाथ-पैर देखा। कुछ ही देर में बहरिया थाना प्रभारी आ गए और जांच पड़ताल की गई। मानव शरीर के शेष अंगों की तलाश में पुलिस ने घटनास्थल के आसपास खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि किसी व्यक्ति की हत्या की गई है। शव की पहचान न हो, इसके लिए हत्यारों ने मृतक के शरीर के कई टुकड़े कर दिए और इन टुकड़ों को जगह-जगह फेंक दिया होगा।

इस बारे में थाना प्रभारी रणविजय सिंह का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है।

Check Also

पनामा नहर पर अमेरिका क्यों चाहता है नियंत्रण….

डोनाल्ड ट्रम्प जनवरी 2025 में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ लेने वाले हैं …