Breaking News

प्रयागराज : भाई ने बहन की गोली मारकर की हत्या, इस वजह से था नाराज

प्रयागराज  (हि.स.)। प्रयागराज के एयरपोर्ट इलाके के असरावल खुर्द गाँव मे एक भाई ने अपनी बहन की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतका शिवानी की घर वाले शादी कराना चाहते थे, लेकिन वह शादी के लिए राजी नहीं हो रही थी। आज भी घर में इसी बात को लेकर शिवानी और उसके परिवार में झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान शिवानी के भाई आशीष ने तमंचे से शिवानी को गोली मार दी। जिससे मौके पर ही शिवानी ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया और अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया।

एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार का कहना है कि परिवार में युवती की शादी कराने को लेकर अक्सर झगड़ा होता था। आज भी झगड़ा हुआ था जिसमें ये घटना हुई है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …