Breaking News

प्रयागराज : थरवई में युवती का शव मिलने से मचा हड़कम्प, पुलिस जांच में जुटी

प्रयागराज  (हि.स.)। थरवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत कनेहटी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवती का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। युवती की पहचान रीतू सिंह के रूप में हुई है। जो शुक्रवार को दोपहर 12 बजे साइकिल से बाजार के लिए निकली थी और देर रात तक वापस नहीं आई। शनिवार को उसका शव रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला। परिजनों ने अपहरण के बाद सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

सरायममरेज थानाक्षेत्र के अंतर्गत सिंधौरा सोरो गांव निवासी भानु प्रताप सिंह की 20 वर्षीय बेटी रितु सिंह विश्वकर्मा योजना का फॉर्म भरने घर से निकली थी लेकिन नहीं लौटी। परिजन रात भर खोजते रहे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती के दोनों पैर कटे हुए थे और सिर में भी गम्भीर चोट के निशान पाए गए। परिजनों ने अपहरण के बाद सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया है। भानु प्रताप सिंह की तहरीर के आधार पर 4 लोगो के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 376डी, 364 में मुकदमा दर्ज हुआ है।

डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि शव के पास ही मृतका की साइकिल पड़ी मिली है। मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम में ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …