Breaking News

प्रयागराज जिला जेल में बंदियों की शिफ्टिंग शुरू, पहले दिन 50 बंदियों की शिफ्टिंग

क्षमता से अधिक कैदियों का बोझ झेल रही सेंट्रल नैनी जेल को योगी सरकार ने दिलाई बोझ से मुक्ति
नैनी में 65 एकड़ में ₹173 करोड़ की लागत से तैयार हुई है जिला जेल
ऑटोमेशन गेट, बैग स्कैनर सहित अत्याधुनिक तकनीकी से सुसज्जित है जिला जेल

प्रयागराज(आरएनएस)। यूपी में क्षमता से अधिक कैदियों का बोझ झेल रही प्रयागराज की सेंट्रल नैनी को कैदियों के बोझ से मुक्ति मिलना शुरू हो गई है। योगी सरकार द्वारा इसी नैनी इलाके में इस जिला कारागार का निर्माण पूरा होने के बाद रविवार से यहां बंदियों की शिफ्टिंग भी शुरू हो गई है। सुरक्षा के नजरिए से इसमें अत्याधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा प्रयागराज के नैनी इलाके में तैयार कराई गई जिला जेल उत्तर प्रदेश के जिला जेलों से सबसे अधिक बंदियों की क्षमता वाली पांच प्रमुख जिला जेलों में शामिल हो गई।24 नवंबर 2022 को सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका लोकार्पण किया था। जेल अधीक्षक एसपी सिंह बताते हैं कि इस जिला जेल में 2800 बंदियों को रखने की क्षमता है। इस जिला कारागार का निर्माण उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड करा रही है। 65 एकड़ में बनाई गई इस जेल के निर्माण ₹173 करोड़ 33 लाख की लागत आई है।

जेल में दो सर्किल, 18 बैरक, 2 क्वारेंटाइन सेल, एक महिला बैरक और एक जुवेनाइल बैरक का निर्माण किया गया है। बैरक को दो मंजिला आकार दिया गया है। इस जिला जेल में दो हाई सिक्योरिटी बैरक भी हैं जिसमेें 12 बंदियों को रखा जा सकता है।

जेल अधीक्षक एसपी सिंह के मुताबिक जिला जेल में 61 बंदी रक्षको को आंतरिक व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें फिलहाल 18 बंदी रक्षकों ने जिम्मेदारी संभाल ली है। जेल की सुरक्षा के लिए 20 रायफल और चार नाइन एम एम की पिस्टल भी उपलब्ध हो चुकी है। जिला जेल प्रदेश की सबसे हाईटेक सुविधाओं और सुरक्षा वाली जेल है। इसमें ऑटोमेशन गेट और बैग स्कैनर लगाए गए हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा भी जेल में है। जेल में जल संचयन के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी बनकर तैयार हो चुका है।जेल में महिला बंदियों के बच्चो के लालन पालन के लिए एक क्रेच भी बनाया गया है। सम्पूर्ण जिला जेल परिसर सर्विलांस सिस्टम और सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा।

प्रयागराज की सेंट्रल जेल नैनी की क्षमता 2060 कैदियों के रहने की है लेकिन यह जेल बंदियों और कैदियों के बोझ तले दबी हुई है। वर्तमान में इस जेल में साढ़े चार हजार से अधिक कैदी व बंदी बंद हैं। निर्धारित क्षमता से अधिक बंदियों और कैदियों की मौजूदगी की वजह से हो रही दिक्कतों को देखते हुए इसके विकल्प के रूप में नई जेल के निर्माण की जरुरत महसूस की जा रही थी जिसे योगी सरकार ने जिला जेल के निर्माण के साथ पूरा कर दिया है। जिला जेल प्रयागराज में अभी केवल विचाराधीन बंदियों को ही रखा जाएगा जिनकी सेंट्रल नैनी जेल में संख्या 2870 है‌।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …