Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी ने किया श्री संकट मोचन मंदिर में दर्शन-पूजन, जय श्रीराम-हरहर महादेव के उद्घोष से गूंजा मंदिर परिसर

– रास्ते में मोदी-योगी ने जनता का किया अभिवादन

 

वाराणसी  (हि.स.)। नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार शाम श्री राम भक्त संकटमोचक हनुमान की शरण में संकट मोचन मंदिर पहुंचे। अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री पहली बार संकट मोचन मंदिर में दर्शन करने गए। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। पीएम-सीएम के पहुंचते ही जय श्री राम और हर हर महादेव के उद्घोष से मंदिर परिसर गूंज उठा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं का अभिवादन हाथ जोड़ कर किया। इसके पहले मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र ने मंदिर के मुख्य गेट पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की अगवानी की। मंगलवार बजरंग बली का विशेष दिन माना जाता है। प्रधानमंत्री मंगलवार को काशी पहुंचे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संग श्री संकट मोचन मंदिर में दर्शन और पूजन कर ‘मंगल’ का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर हैं। नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री सीधे सड़क मार्ग से संकट मोचन मंदिर पहुंचे। रास्ते में खड़ी जनता का मोदी-योगी ने हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकारा। मंदिर की तरफ से प्रसाद और तुलसी की माला प्रधानमंत्री को दी गई। पीएम ने श्रीराम, लक्ष्मण और माता जानकी का दर्शन पूजन करने के बाद मंदिर की परिक्रमा की।

 

गौरतलब हो कि श्री संकटमोचन संगीत समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना शुभकामना संदेश भी भेजा था। प्रधानमंत्री ने काशी की संस्कृति और संगीत को संवारने को लेकर मंदिर की प्रशंसा की थी। मंदिर के संगीत समारोह की यात्रा 101 साल होने पर उन्होंने अपनी शुभकामना प्रेषित करते हुए सभी को बधाई दी थी।

 

योगी ने किए काशी विश्वनाथ और काल भैरव के दर्शन

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संकट मोचन मंदिर के साथ ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव का भी दर्शन-पूजन किया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन के पहले पिछले मंगलवार को काशी के कोतवाल काल भैरव का दर्शन किया था। शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी भी मुख्यमंत्री के साथ रहे।

 

Check Also

विश्व के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ को सुरक्षित करने को बनाए जा रहे 56 थाने एवं 156 पुलिस चौकी

प्रयागराज । विश्व के सबसे बड़े सनातन धर्म के आयोजन महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराने …