Breaking News

प्रधानमंत्री आज लॉन्‍च करेंगे एलआईसी की ‘बीमा सखी योजना’, जानिए किन महिलाओं को मिलेगा फायदा

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की एक नई योजना का शुभारंभ करेंगे हरियाणा के पानीपत में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी एलआईसी की ‘बीमा सखी योजना’ को लॉन्‍च करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि महिला सशक्तिकरण और वित्तीय समावेशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पानीपत में ‘बीमा सखी योजना’ का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री भावी बीमा सखियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे।

एलआईसी ने भी ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जीवन बीमा निगम महिलाओं के लिए एक विशेष पहल लेकर आ रहा है। ये सुरक्षा और समृद्धि का वादा है, जो 09 दिसंबर 2024 को एक नए युग की शुरुआत करेगा।

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की यह पहल 18 से 70 साल की आयु वर्ग की उन महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बनाई गई है, जो दसवीं कक्षा पास हैं। उनको वित्तीय साक्षरता और बीमा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए पहले तीन वर्षों के लिए विशेष प्रशिक्षण और वृत्तिका दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद वे एलआईसी एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं। वहीं, स्नातक बीमा सखियों को एलआईसी में विकास अधिकारी की भूमिका के लिए अर्हता प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

Check Also

Maha Kubh 2025 : देवरहा बाबा के मचान के पास 18 वर्ष से लगातार जल रही श्री राम अखंड ज्योति 

-पतित पावन मां गंगा की रेती पर शास्त्री पुल के पास उंचाई पर हर रात …