Breaking News

प्रतापगढ के महुली मंडी में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना, जानिए क्या है तैयारी

प्रतापगढ़  (हि. स)। प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर चिलबिला स्थित मौली मंडी में 4 जून को होने वाली लोकसभा चुनाव के मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं शनिवार को शाम जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने नवीन महुली मण्डी में बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ड्यूटी में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मतगणना को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया एवं समस्त तैयारियों ससमय सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

बताते चलें कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना 04 जून 2024 को नवीन महुली मण्डी में होनी है जिसकी तैयारियों को लेकर डीएम, एसपी, सीडीओ ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर मतगणना को लेकर की जा रही समस्त व्यवस्थाओं को देखा एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने मतगणना स्थल पर मजबूत वैरीकेडिंग, जाली, सीसीटीवी कैमरा, प्रकाश आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि मतगणना से पूर्व समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाये। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा, उपजिलाधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …