प्रतापगढ़ (हि. स.)। जनपद के आसपुर देवपुर थाना क्षेत्र में एक दिन पहले हुई रामगंज में बड़ौदा ग्रामीण बैंक के पास एक व्यक्ति से पैसों से भरा झोला छीनकर भागने वाले अज्ञात बदमाशों को चिन्हित कर प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा घटना के महज 12 घण्टे के भीतर गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए मगंलवार को बताया कि लूट का खुलासा करने एवं बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। एडीजी जोन प्रयागराज व आईजी ने घटना का खुलासा करने के लिए निर्देश जारी किया था। गठित की गई पुलिस टीम द्वारा लूट का खुलासा करते हुए चार लाख पन्द्रह हजार रुपये बरामद कर तीन बदमाश गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा रामगंज में ग्रामीण बैंक के पास से पल्सर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति सुभाष चन्द्र त्रिपाठी से झोला छीनकर भाग निकले थे ।गल्ला की दुकान थोक व्यापारी के यहाँ काम करता है । दुकान से झोला में पैसा लेकर बड़ौदा ग्रामीण बैंक में जमा करने जा रहा था। घटना के सम्बंध में सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया । एसओजी टीम व थाना आसपुर देवसरा पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जलपा नहर के पास रामगंज रोड से तीन बदमाश दीपक वर्मा पुत्र लाल बहादुर वर्मा निवासी लवबर थाना कंधई जनद प्रतापगढ़,अभिषेक वर्मा पुत्र धर्मपाल वर्मा निवासी रामगंज थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़,अमन जयसवाल पुत्र राकेश जयसवाल निवासी रामगंज बाजार थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ मोटरसाइकिल एक अवैध देशी तमन्चा दो कारतूस चार लाख पन्द्रह हजार नगद रुपये के साथ गिरफ्तार किया।