Breaking News

प्रतापगढ़ में एसटीएफ ने पचास हज़ार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़ । जनपद के दिलीप पुर थाना क्षेत्र में एसटीएफ यूनिट कानपुर टीम ने रविवार को थाना पुलिस के सहयोग से 50 हजार रुपये के इनामी शमसाद को गिरफ्तार किया है। शमसाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक थोक व्यापारी के 500 बोरी गेंहू को गबन करने की योजना बनाई थी। इस मामले में पहले ही छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शमसाद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज प्रयागराज ने 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। शमसाद का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है, जिसमें कई मामले दर्ज हैं।

सीओ पट्टी ने बताया कि शमसाद की गिरफ्तारी के लिए टीम ने कई दिनों तक उसकी तलाश की। रविवार को थाना दिलीपपुर क्षेत्र के दोहरी तिराहा इटवा नहर से शमसाद को गिरफ्तार कर लिया।

Check Also

अवैध संबंधों के चलते पत्नी की पति ने गला दबाकर कर दी हत्या, स्वयं ने भी लगाई फांसी; सुसाइड नोट में हुआ ये बड़ा खुलासा

सुसाइड नोट में हुआ पत्नी के प्रेमप्रसंग का खुलासा, पति ने छत पर छोड़ा सुसाइड …