Breaking News

प्रतापगढ़ में आटा चक्की पर सो रहे वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या

प्रतापगढ़  (हि.स.)। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह आटा चक्की पर सो रहे एक वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घर के लोग आटा चक्की पर पहुंचे तो देखा कि खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के बंधवा विजयीमऊ निवासी हरिश्चंद्र पटेल (55) घर से पांच सौ मीटर दूर खुद की जमीन में आटा चक्की लगाकर उसका संचालन करता था। शुक्रवार देर रात वह घर से खाना खाकर रोज की तरह आटा चक्की पर सोने के लिए चले गए।

इस दौरान वृद्ध की कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। शनिवार की सुबह जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन बुलाने के लिए आटा चक्की पर पहुंचे तो रक्तरंजित शव देख सन्न रह गए। सूचना पाकर थानाध्यक्ष इंद्रदेव पूरे फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। साथ ही साथ सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर, कोतवाल लालगंज घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पूछताछ में जमीन के विवाद को लेकर हत्या की आशंका घरवालों ने जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Check Also

पनामा नहर पर अमेरिका क्यों चाहता है नियंत्रण….

डोनाल्ड ट्रम्प जनवरी 2025 में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ लेने वाले हैं …