Breaking News

प्रकाशन समूहों के पास मिली सौ करोड़ की अघोषित संपत्ति, आयकर विभाग की तीन दिन तक चली कार्रवाई

प्रयागराज। प्रकाशन समूह के ठिकानों पर तीन दिनों तक की गई आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान सौ करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित संपत्ति का पता चला है। इसके साथ ही नकदी 6.50 करोड़ रुपये नगद की बरामदगी की गई है।

छापेमारी के दौरान मिली अघोषित संपत्ति के बारे में आयकर विभाग की टीम ने समूहों के स्वामियों से कागजात मांगे हैं। यह संपत्ति उनके पास कहां से और कैसे आई, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल कागज नहीं दिखाए जा सके हैं। बता दें कि विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार सुबह भी प्रकाशन समूह के प्रयागराज के अलावा दिल्ली और मुंबई के 20 से अधिक ठिकानों पर छापे की कार्रवाई पूरी की थी। सिविल लाइंस, बमरौली, कटरा, चर्चलेन, हीवेट रोड, रामबाग, नैनी, जीरो रोड स्थित ज्वेलरी शॉप, प्रिंटिंग प्रेस के रिकॉर्ड खंगालने के बाद सौ करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित संपत्तियों का सत्यापन शुरू कर दिया गया है। आयकर विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक एक कारोबारी के यहां से सात किलो से अधिक सोने के आभूषणों का हिसाब नहीं मिला है। सबसे अधिक रुपये भी यहीं से बरामद हुए हैं। भूमि, भवन के कागज मिले हैं, जिसे टीमों ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कारोबारी द्वारा पत्रिका मार्ग पर अभी कुछ समय पहले ही करोड़ों की जमीन खरीदी गई है। इसके अलावा जिले में और भी कई जगह भूमि और भवनों का पता चला है। दिल्ली, मुंबई में भी संपत्तियां खंगाली गई हैं।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …