Breaking News

प्‍याज ही नहीं इन सब्जियों के दामों में भी लगी है आग, दिवाली तक हरी सब्जियों की कीमत भी जा सकती हैं सातवें आसमान पर!

लखनऊ : इस दीपावली आम आदमी के थाली से प्याज के साथ ही कई सब्जियां थाली से गायब हो सकती हैं. प्याज के साथ साथ सब्जियों की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच सकती है. प्याज की कीमतों में पिछले सप्ताह से जो उछाल आना जो शुरू हुआ था वह इस सप्ताह भी जारी है. हालांकि, त्योहारी सीजन में कोई भी सब्जी सस्ती नहीं हैं, लेकिन प्याज ने कुछ ज्यादा ही नखरे दिखाने शुरू कर दिए हैं. प्रदेश के कई शहरों में प्याज की कीमतों ने 70 का आंकड़ा छू लिया है. माना जा रहा है कि दीपावली तक प्याज की कीमतें 100 का आंकड़ा पार कर देंगी. इसी तरह लहसुन, हरी मिर्च, फूल गोभी और अन्य सब्जियों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. प्याज के साथ ही सब्जियों के बढ़ते दामों को लेकर व्यापारियों ने बताया कि कम उत्पादन और मौसम में उतार चढ़ाव के कारण दामों में तेजी आई है. साथ ही उपभोक्ताओं को अन्य सब्जियों को भी बढ़ी हुई कीमतों पर ही खरीदना होगा.

अब तक कम नहीं हुए सब्जियों के दाम : ठंड की शुरुआत के साथ ही नई फसलों की आवक जोर पकड़ने से अक्सर सब्जियों के दाम में नरमी आती है, लेकिन इस साल अब तक ऐसा नहीं हुआ है. प्याज के दाम पहले ही आसमान छू रहे थे. अब बारिश की वजह से सीजनल सब्जियां भी काफी महंगी हो गई हैं. सबसे ज्यादा हरी मिर्च व परवल के दाम चौका रहे हैं. यह 70-80 रुपये किलो में बिक रहा है. गाजर के दाम भी 50 से 60 रुपये प्रतिकिलो हो गए हैं. साथ ही तरोई, लौकी, कद्दू सहित अन्य सब्जियां बाजारों में 30 रुपये की कीमत पर बिक रही है.

 

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …