Breaking News

पॉक्सो एक्ट में एक अभियुक्त को मिली आजीवन कारावास की सजा और 10 हजार का अर्थदण्ड

देवरिया,   (हि.स.)। ‘‘ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत तरकुलवा पुलिस की प्रभावी पैरवी से पॉक्सो एक्ट में एक अभियुक्त को आजीवन कारावास व 10 हजार रुपये के अर्थ दण्ड से सोमवार को दण्डित कराया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ‘‘ऑपरेशन कन्विक्शन’’ के तहत जनपदीय पुलिस की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप थाना तरकुलवा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-74/2017 धारा-377 भादंसं व 5 एम/6 पॉक्सो एक्ट एवं 3(2)5 एससी-एसटी एक्ट में अभियुक्त राम अवध सिंह पुत्र मुरली सिंह निवासी खुंटहा पटखौली थाना तरकुलवा जनपद देवरिया को न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर आज आजीवन कारावास एवं 10 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया।

इस दौरान अभियोजन अधिकारी विपिन बिहारी मिश्र एवं पैरवीकार थाना तरकुलवा आ0 प्रमोद यादव, कोर्ट मोहर्रिर मु0आ0 छोटेलाल यादव एवं मानिटरिंग सेल प्रभारी निरीक्षक चंद्रिका प्रसाद जैसल का सराहनीय योगदान रहा।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …