Breaking News

पैग लड़ाते-लड़ाते भिड़ गए : मुझको यारों माफ करना, मैं नशे में था….


– पुरानी दुश्मनी खत्म करने को बुलाया था शराब पार्टी पर

– पुराने किस्से उखड़े तो मेहमान को मिली तालिबानी सजा

कानपुर। किस्सा चौबेपुर का है, कुछ दिन पहले इलाके के दबंग के चेले को दूसरे दबंग ने पीट दिया था। चेले की पिटाई के बाद दोनों दबंग एक-दूसरे से खूब उलझे। इसके बाद दोनों के आकाओं ने टेलीफोनिक संवाद के जरिए मतभेद दूर करने का हुक्म सुना दिया। हुक्म के बाद एक दबंग ने दूसरे को दोस्ती का ऑफर देते हुए शराब पार्टी के लिए बुलाया। पहले शराब-सिगरेट का दौर चला, फिर जुबान चलने लगी। इसी दरमियान पुराने मुर्दे उखड़ने लगे तो मेजबान ने मेहमान को गालियों से नवाजते हुए जमकर पीटा। सजा तालिबानी थी, मेहमान हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए जैसे-तैसे बचकर निकला। मेहमान को न्योता देने वाले ने इसी दरमियान वीडियो बना लिया था। भौकाल टाइट करने के लिए वीडियो वायरल किया तो पुलिस भी एक्शन में आ गई। अब तालिबानी सजा देने वाले मेहमान की तलाश जारी है और वह नशे में गलती होने की दुहाई देते हुए दुबका है।

 

पहले थप्पड़, फिर लोहे की रॉड से पीटा

वायरल वीडियो के मुताबिक, चौबेपुर थानाक्षेत्र के एक कमरे में शराब पार्टी के दौरान एक नौजवान कुर्सी पर बैठकर सिगरेट फूंक रहा है। कुछ बात होती है, और सामने से दूसरा नौजवान उठकर कुर्सी पर बैठे नौजवान को पीटने लगता है। एक के बाद एक थप्पड़ और गाल बचाने की कोशिश में एक और थप्पड़। एक्शन के दौरान हाथ में लोहे की रॉड आती है और आवाज गूंजती है – कितना बड़ा बदमाश है, मेरे आदमी को मारेगा तो मैं तुझे मारूंगा। इसके बाद सिगरेट फूंकने वाले पर रॉड चलने लगती है।

मिटाने से गिले-शिकवे, तालिबानी सजा मिली

वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी एक्शन में आई। पूछताछ में मालूम हुआ कि मार खाने वाले का नाम रजत कटियार है, जबकि मारने वाले का नाम अमन सिंह। कुछ दिन पहले रजत ने अमन के दोस्त को पीट दिया था। इसी अदावत को खत्म करने के लिए कुछ लोगों के समझाने पर अमन ने रजत को शराब पार्टी पर बुलाया था। पैग लड़ाने के दौरान रजत ने शेखी बघारते हुए पिटाई का किस्सा सुनाया तो अमन बेकाबू हो गया। रजत कुर्मी खेड़ा का रहने वाला है, जबकि अमन मैकूपुरवा का। तालिबानी सजा का वीडियो खुद अमन ने वायरल कराया था, मकसद था इलाके में रजत का रुतबा कमजोर करना। वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो अमन की तलाश शुरू हुई और वह भाग निकला।

 

नशे में गलती की दुहाई, मुकदमा दर्ज

पुलिस ने अमन को खोजना शुरू किया तो उसे वीडियो वायरल करने की गलती का अहसास हुआ। अब अमन अपने दोस्तों के मार्फत रजत के पास पैगाम भेज रहा है कि उस दिन कुछ ज्यादा हो गई थी, ऐसे में नशे में मारपीट कर बैठा। अमन किसी भी कीमत पर समझौता करने के लिए रजत पर दबाव डाल रहा है। उधर, चौबेपुर के थानेदार रविंद्र श्रीवास्तव ने अमन सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर खोजना शुरू कर दिया है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …