अंबेडकरनगर। बहुचर्चित जमीन कांड में जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक पवन पांडेय अब जेल से बाहर निकलेंगे।सुप्रीम कोर्ट से उन्हें इलाज के लिए एक महीने का पेरोल मंजूर हुआ है। आदेश की प्रति जेल प्रशासन को मिलते ही उनकी रिहाई हो जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि सोमवार-मंगलवार तक वह बाहर आ जाएंगे।अदालत से उन्हें पुलिस निगरानी में रहने,रैलियों में जानें और नेताओं से मिलने पर हालांकि पाबंदी लगा रखी है।बावजूद इसके जेल से राहत मिलने पर पूर्व विधायक खेमे में खुशी की लहर हैं।
बता दें की जमीन कांड में एसटीएफ ने पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।मौजूदा समय में लोकसभा चुनाव हो रहा है और अंबेडकरनगर संसदीय क्षेत्र से पूर्व विधायक पवन पांडेय के भतीजे रितेश पांडेय भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। समर्थकों में इस बात की खुशी है कि राजनीति के धुरंधर पूर्व विधायक की यह रिहाई चुनाव परिणाम पर भी असर डालेगी। जानकार बताते हैं कि पेरोल चार सप्ताह का मंजूर हुआ है।दूसरी ओर राजनीति के गलियारे में भी पूर्व विधायक की रिहाई को लेकर चर्चा तेज हो गई है।अंबेडकरनगर और सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक की मजबूत पकड़ राजनीतिक समीकरण में उलटफेर कर सकती है।