Breaking News

पेटीएम ने इस साल अब तक 1000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, इस वजह से कंपनी ने लिया फैसला

मुंबई (ईएमएस)। पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने 1000 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से ‎निकाल ‎दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार पेटीएम विभिन्न व्यवसायों को फिर से व्यवस्थित करने की प्रक्रिया में है, इस‎लिए कंपनी ने इतनी बड़ी छंटनी की है। यानी ‎कि आने वाले महीनों में कंपनी में और अधिक छंटनी हो सकती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये छंटनी पिछले कुछ महीने के भीतर हुई है और इसमें पेटीएम की कई यूनिट के कर्मचारी शिकार हुए हैं।

पेटीएम की इस छंटनी में उसके पूरे वर्कफोर्स का करीब 10 प्रतिशत से अधिक हिस्सा प्रभावित होगा। बता दें कि फिनटेक कंपनी में हुई ये छंटनी इस साल डिजिटल कंपनियों में होने वाली सबसे बड़ी छंटनियों में से एक कही जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, पेटीएम की पेरेंट कंपनी अधिकतर छंटनी लोन बिजनेस यूनिट से कर सकती है। हालांकि अभी पेटीएम की ओर से इस छंटनी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं सामने आया है। ऐसा भी माना जा रहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अनसिक्योर्ड लोन पर की गई नियामकीय सख्तियां के कारण पेटीएम पर असर पड़ा है।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …