Breaking News

पूर्व विधायक पवन पांडेय के सहयोगी रहे दो और को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

-फर्जी शादी कर जालसाजी से जमीन एग्रीमेंट के धोखाधड़ी मामले में अब तक छह जा चुके जेल
अंबेडकरनगर।   शिवसेना से विधायक रहे बाहुबली पवन पांडेय की गिरफ्तारी के बाद सक्रिय एसटीएफ लखनऊ की टीम ने उनके सहयोगी रहे दो और लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में एसटीएफ छह लोगों को जेल भेज चुकी है।एसटीएफ ने फर्जी शादी कर जालसाजी के माध्यम से वेशकीमती जमीन एग्रीमेंट कराने के धोखाधड़ी में पूर्व विधायक पवन पांडेय को सहयोग करने में सहायक रहे मुकेश तिवारी निवासी खेतासराय जौनपुर व लाल बहादुर सिंह निवासी दाऊदपुर अकबरपुर अंबेडकरनगर को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेजा है। चर्चा है कि प्रकरण में शामिल रहे अन्य लोगों को भी एसटीएफ तलाश रही है। बता दें कि अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बरवां नासीरपुर निवासी चंपा देवी ने कोतवाली अकबरपुर में मामला दर्ज कराया था उनके बेटे अजय सिंह की फर्जी तरीके से शादी करके पहले तो उसकी कथित पत्नी नीतू सिंह के नाम जमीन दर्ज कराया गया।
उसके बाद अजय सिंह की मौत हो गई और साजिशकर्ताओं ने अजय सिंह की कथित पत्नी नीतू सिंह से संबंधित जमीन का एग्रीमेंट फर्जी अभिलेखों के आधार पर करा लिया। इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए कोतवाली पुलिस ने विवेचना शुरू की। शिकायतकर्ता मृतक अजय सिंह की मां चंपा देवी का यह भी आरोप है कि योजना के अनुसार ही उनके बेटे की दुर्घटना के रूप में हत्या की गई। इस मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार जेल भेजा था जिसमें दुल्हन बनी नीतू सिंह भी शामिल हैं। बाद में प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए हाईकोर्ट ने मामले की मॉनिटरिंग एसटीएफ लखनऊ को सौंप दी। इसी क्रम में गत दिनों पूर्व विधायक पवन पांडेय को एसटीएफ लखनऊ ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने प्रकरण से जुड़े संतोष मिश्रा व अकबरपुर नगर पालिका कार्यालय से अजय तिवारी और जयराम यादव को गिरफ्तार किया था। इसी क्रम में मुकेश तिवारी व लाल बहादुर सिंह को गिरफ्तार कर एसटीएफ ने उन्हें कोतवाली अकबरपुर लाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि एसटीएफ ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …