Breaking News

पूर्व मंत्री आजम खां के समधी से 4 लाख रंगदारी मांगने के मामले में केस दर्ज

मुरादाबाद  (हि.स.)। ब्लैकमेल कर 4 लाख रंगदारी मांगने के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री आजम खां के समधी निर्यातक मोहम्मद रिजवान खान की तहरीर पर थाना मझोला पुलिस ने रविवार को आरोपित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। पांच दिन पूर्व रिजवान खान की फैक्ट्री पर जीएसटी विभाग ने छापा मारा। जहां लगभग पौने तीन करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गई थी। इस मामले में एक्सपोर्टर ने तत्काल 46.67 लाख रुपये जमा कर दिए थे।

मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के भैसिया गांव में स्थित एक्सपोर्ट फर्म यूनिवर्सल आर्क एंटरप्राइजेज के पार्टनर और पूर्व मंत्री आजम खां के समधी मोहम्मद रिजवान खान ने थाना मझोला पुलिस को दी तहरीर में थाना क्षेत्र के जयंतीपुर स्थित विकास नगर निवासी सुरेंद्र सिंह पर ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था। शिकायतकर्ता रिजवान ने तहरीर में बताया था कि सुरेंद्र सिंह एक माह पूर्व उनके यहां से नौकरी छोड़ कर चला गया था। इसके बावजूद वह कंपनी के कुछ लोगों के संपर्क में था। उसने कंपनी के एक कर्मचारी को काल करके कहा है कि निर्यातक रिजवान से 4 लाख रुपये लेने हैं। रुपये नहीं देने पर सरकारी पोर्टल पर शिकायत करके फंसवा दूंगा।

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …