Breaking News

पूर्व आईपीएस के मकान से नौकर पति-पत्नी करते थे चोरी, चालक लगाता साथी संग…

लाखों की कीमत के चुराए जेवरात हुए बरामद, अन्य फरार साथी की तलाश  
 
 गोमती नगर पुलिस ने घटना का किया पर्दाफाश  
लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर के विनीत खंड में रहने वाले पूर्व आईपीएस राजा बाबू के घर को तीन दिन पहले चोरों ने खंगाला था। जिसके बाद से एसीपी गोमती नगर विकास जायसवाल की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम सीसीटीवी कैमरों और संदिग्धों से पूछताछ कर चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। लेकिन उन्हें ये नही पता था की घर में छोरा गांव भर में डिडोरा जैसी स्थित इस हाई प्रोफाइल चोरी में है। जिसमें पहले इन चोरों ने डीआईजी साहब की खूब सेवा की और भरोसेमंद बन गए और धीरे-धीरे कीमती माल पार करते रहे और चुपके से फरार हो गए। मामले में जब कानून ने अपने हाथ लम्बे किए तो पता चला कि घरेलू नौकर व चालक नजर नही आ रहे उन की तलाश हुई और पकड़े गए पूछताछ हुई तो तोते की तरह बोल पड़े और पूरी घटना सामने आ गई ।
बहरहाल बुधवार को पुलिस टीम ने घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपी पंकज गुप्ता 32, निवासी जनपद जौनपुर उसकी पत्नी अनिता गुप्ता और विशाल सिंह निवासी अयोध्या को पकड़कर लिया वहीं अन्य सहयोगी शैलेन्द्रर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है । डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के अनुसार चोरी में तीन लोगों को पकड़ा गया जिसमें दो पति पत्नी और उसका सहयोगी है। जिनके पास से लाखों की कीमत के जेवरात मिले इन का कोई आपराधिक इतिहास नहीं इन लोगों में पंकज गुप्ता और उसकी पत्नी अनीता गुप्ता डीआईजी के घर रहकर सेवा करते थे, और भरोसे में लेकर धीरे-धीरे जेवरात चुराकर चालक और एक सहयोगी की मदद से बेचने की फिराक में थे। जिन्हे पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

Check Also

विश्व के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ को सुरक्षित करने को बनाए जा रहे 56 थाने एवं 156 पुलिस चौकी

प्रयागराज । विश्व के सबसे बड़े सनातन धर्म के आयोजन महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराने …