Breaking News

पूर्वी यूपी में बारिश का येलो अलर्ट, इन जिलों में गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

यूपी में आज भी 13 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार बने हुए हैं। हालांकि अलनीनो के असर से अब मानसून कमजोर होने लगा है। शहरों के ऊपर बादल तो खूब उमड़ रहे हैं, लेकिन बिना बरसे ही आगे बढ़ जा रहे हैं।

आज इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और सीतापुर में बारिश के साथ गरज-चमक होने का अलर्ट जारी किया गया है।

बादल खूब उमड़ रहे, बारिश नहीं
CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक हवाएं बादलों को अपने उड़ा ले जा रही हैं। प्रशांत महासागर में बनने वाले अलनीनो ने भी इनका रास्ता बदल दिया है। कई दिनों से आसमान में डेरा डाले बादलों ने अब हिमालय की तराई का रुख कर लिया है। अगले 10 दिनों तक अब कानपुर, लखनऊ व इससे सटे इलाकों में बारिश के आसार कम हैं।

यूपी में 7.2 मिमी बारिश, सबसे ज्यादा गोरखपुर में बरसे
बीते 24 घंटे में यूपी में 7.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। इनमें बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, गोंडा, कोशांबी, खीरी, महराजगंज, मऊ, संतकबीरनगर, श्रावस्ती, सीतापुर, सिद्धार्थनगर, बिजनौर, बरेली, मुरादाबाद जिले शामिल हैं। सबसे ज्यादा गोरखपुर 119.4 मिमी बारिश हुई।

लखनऊ में हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग की आधिकारिक साइट IMD के मुताबिक, 11 अगस्त को लखनऊ में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगह पर हल्की बारिश भी हो सकती है। आज अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 27°C तक रह सकता है।

कानपुर में चेतावनी के बाद भी कम बारिश
मौसम विभाग पिछले कई दिनों से कानपुर व प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्की व मध्यम वर्षों की चेतावनी जारी कर रहा है। इसके बावजूद हल्की बूंदाबांदी व छिटपुट बौछार ही अब तक हुई है। कानपुर में अधिकतम तापमान 35.5°C रहा, जबकि न्यूनतम 29°C रहा।

16 अगस्त तक छिटपुट बारिश के आसार
मौसम विज्ञानी डा. पांडेय के मुताबिक मानसून की वर्षा रेखा ने हिमालय के नेपाल क्षेत्र पर डेरा डाल रखा है। मौसम विभाग की माने तो 16 अगस्त तक छिटपुट बारिश और कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

बीते एक सप्ताह में 27% ज्यादा बारिश
अलनीनो के असर से कई क्षेत्रों में मानसून कमजोर हो गया है। लेकिन पूर्वी और पश्चिमी यूपी के जिलों में अधिक बारिश से यूपी में बारिश का रिकॉर्ड मेंटेन हो रहा है। यूपी में बीते 1 सप्ताह की बात करें तो औसत से ज्यादा बारिश रोजाना दर्ज की जा रही है। 3 अगस्त से 9 अगस्त के बीच यूपी में 27 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई। औसत 50.40 से 64 मिमी. ज्यादा बारिश पूरे यूपी में हुई।

प्रदेश के इन जिलों में हुई बारिश

जिलाबारिश
बहराइच14.0
बिजनौर78.0
कुशीनगर67.5
गोरखपुर24.5
सुल्तानपुर23.5
मथुरा2.0
मुरादाबाद01.0

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …