Breaking News

पूर्वी उप्र. के कई जिलों में कम बारिश, वैज्ञानिकों ने कहा- सब्जी की खेती पर विशेष ध्यान दें किसान

लखनऊ, (हि.स.)। अगस्त का अंतिम सप्ताह भी समाप्त होने को है, लेकिन प्रदेश के कई जिलों में अभी भी कम बारिश होने के कारण किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है। कुछ ही जिले ऐसे हैं, जहां पर औसत से ज्यादा बारिश हुई है। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि किसानों को सब्जी की खेती पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

कम वर्षा पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में हुई है। आजमगढ़ में औसत से 45 प्रतिशत कम बारिश हुई है। भदोही में 72 प्रतिशत, चंदौली में 67 प्रतिशत, बस्ती में 35 प्रतिशत, गाजीपुर में 38 प्रतिशत, फतेहपुर में 34 प्रतिशत, जौनपुर में 51 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मिर्जापुर में 63 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 44 प्रतिशत, संतकबीरनगर में 37 प्रतिशत कम बारिश हुई है। पश्चिम के पीलीभीत जिले में भी 60 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

कृषि वैज्ञानिक डॉ. एबी सिंह ने कहा कि ऐसे मौसम में टमाटर की खेती अच्छे ढंग से की जा सकती है। अभी टमाटर की रोपाई का समय भी है। किसानों को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए। मिर्च, हरी धनिया आदि के लिए भी उपयुक्त समय है। किसानों को धान की खेती से इतर दूसरी खेती पर ध्यान देने से ज्यादा फायदा है।

Check Also

रफ्तार पर लगा ब्रेक…वाराणसी सहित पूर्वांचल के जिलों में घने कोहरे की चादर तनी,

—शनिवार को हुई तेज बूंदाबादी का दिखा असर, ठंड ने भी दिखाया असर वाराणसी । …