Breaking News

पुलिस व एसएसबी के हत्थे चढ़ी मादक पदार्थ तस्कर महिला

तलाशी के दौरान 5 किलो चरस बरामद

एक करोड़ पचास लाख रूपये की बताई जा रही चरस

नानपारा तहसील/बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र आदर्श थाना रुपईडीहा में पुलिस अधीक्षक, वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व मादक पदार्थो की तस्करी पर रोकथाम एवं मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियो की धरपकड़ के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युमन सिंह के दिशा निर्देश में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उप निरीक्षक जितेश कुमार सिंह मय हमराह पुलिस हेड कांस्टेबल मुलायम सिंह, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल संदीप चौहान, महिला कांस्टेबल प्रिया पांडेय, एवं एसएसबी सीमा सुरक्षा बल 42वीं वाहिनी सत्येंद्र कुमार सिंह, सदानंद कलिता, सुप्रिया भारती, मनदीप कौर, विनीता दास, मेघाली वशुमती, पूजा सिंह आंचल रानी डॉग हैंडलर, डॉग मीको द्वारा संयुक्त चेकिग अभियान के दौरान एक महिला तस्कर रेखा बुढा पुत्री दिल बहादुर बुढा निवासी गाविसा काक्री जिला रुकुम राष्ट्र नेपाल उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिनकी तलाशी से 05 किलोग्राम अवैध चरस जो अभियुक्ता द्वारा बॉडी फिटिंग किया गया था, बरामद हुआ।

जिसके सम्बन्ध में आदर्श थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत गिरफ्तार अभियुक्ता को पेशी हेतु न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया।

Check Also

पुलिस ने पकड़ी असलाह फैक्ट्री, मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार, दो गोली लगने से घायल

फिरोजाबाद, । थाना शिकोहाबाद पुलिस एवं एसओजी टीम ने बुधवार की देर रात अवैध असलाह …