Breaking News

पुलिस ने नाबालिग किशोरी के हत्या के मामले में एक महिला सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार

जौनपुर । मछलीशहर पुलिस ने रविवार को एक नाबालिग लड़की के हत्या मामले में एक महिला समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। चारों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

रविवार को इस मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी मछलीशहर गिरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 22 नवम्बर की सुबह एक नाबालिग लड़की का शव उसी के गांव मुस्तफाबाद के तालाब में मिला था। परिजनों के द्वारा मिली तहरीर में गांव के चार लोगों पर आरोप लगाया गया था। जब इसकी जांच की गई थी चार अभियुक्त का नाम प्रकाश में आया। चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाबालिग के साथ बलात्कार हुआ व गला दबाकर उसकी हत्या करने की पुष्टि हुई है। जब जांच की गई तो पता चला नाबालिग के साथ गांव के रेहान ने बलात्कार किया था। कुछ दिन से दोनों में अनबन चल रही थी। रेहान की भाभी ने फोन करके नाबालिग को बुलाया था। इसके बाद गांव के मंन्नान, मोहम्मद फिरदोस, रुखसार,अपचारी रेहान ने हत्या की घटना को अंजाम दिया।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …