Breaking News

पुलिस ने चिता से उठवा ली विवाहिता की लाश, पोस्टमार्टम को भेजा; जानें पूरा मामला

-विवाहिता के चचेरे भाई ने जताई हत्या की आशंका

मीरजापुर  (हि.स.)। कछवां थाना क्षेत्र अंतर्गत मझवां गांव की विवाहिता की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सोमवार को परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर अंतिम संस्कार के लिए शव को श्मशान घाट लेकर पहुंचे। इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चिता से शव को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मझवां गांव निवासी राज उर्फ गोलू सिंह की 34 वर्षीय पत्नी नेहा सिंह की रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सोमवार को परिजन अंतिम संस्कार कर ही रहे थे कि पुलिस पहुंच गयी। इसके बाद अंतिम संस्कार कर रहे परिवार को रोककर पुलिस ने शव को चिता से उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विवाहिता के चचेरे भाई सुजीत कुमार ने बताया कि नेहा के दो बच्चे हैं और मामला संदिग्ध है। उसने हत्या की आशंका व्यक्त की। वहीं, नेहा की मां मीना देवी अपनी इकलौती बेटी मीना के साथ ही उसके ससुराल मझवां में ही रहती हैं। जब नेहा कि मौत हुई तब मां मीना उसी घर में थी। मौत की घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।

क्षेत्राधिकारी संदर मंजरी राव ने बताया कि एक अनजान व्यक्ति से उन्हें सूचना मिली कि विवाहिता की हत्या की गई है। बरैनी गंगा घाट किनारे उसके शव को दाह संस्कार के लिए ले जाया गया था। शव को चिता से उतरवाकर पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …