Breaking News

पुलिस दरोगा भर्ती में खाली पदों को भरने की मांग में राज्य सरकार व पुलिस भर्ती बोर्ड से जवाब तलब 

प्रयागराज )। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उप्र पुलिस भर्ती बोर्ड की 2016 की पुलिस उपनिरीक्षक सिविल, प्लाटून कमांडर पीएसी व फायर सर्विस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के खाली 125 पदों पर नार्मलाइजेशन प्रक्रिया के तहत चयनित न होने वाले सभी टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों का चयन कर नियुक्ति की मांग में दाखिल याचिका पर राज्य सरकार व पुलिस भर्ती बोर्ड से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है।

यह आदेश न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल ने आकाश कुमार व अन्य की याचिका पर दिया है। याची का कहना है कि भर्ती बोर्ड ने 3307 पद विज्ञापित किए। याचीगण लिखित परीक्षा सहित शारीरिक दक्षता व दस्तावेज सत्यापन में योग्य पाये गये। किंतु 28 फरवरी 19 को घोषित अंतिम परिणाम सूची में इन्हें शामिल नहीं किया गया। याचीगण फ्रीडम फाइटर व पूर्व सर्विस मैन आश्रित है। इस श्रेणी के पद कैरी फॉरवर्ड नहीं किए जा सकते। 125 पद खाली हैं। जिन पर याचियों का चयन कर नियुक्ति की जाय।

Check Also

साध्वी वेशभूषा में खूब मिली चर्चा, अब फूट-फूटकर रोई हर्षा…

-महाकुंभ छोड़ने का लिया फैसला बोली-गुरूदेव का किया अपमान प्रयागराज । महाकुंभ में अपनी खूबसूरती …