देवा बाराबंकी। कोतवाली के टाई खुर्द गांव से दो दिन पहले गायब युवक का शव खेवली गांव में लगे आम के पेड़ में सारी से बंधा लटका मिला, संदिग्ध परिस्थितियों में लटके मिले शव को पुलिस ने पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पर भेजा है। मित्तई चौकी इंचार्ज अखिलेश प्रजापति ने कहा युवक ने आत्महत्या की है लेकिन घटनास्थल और पेड़ के नीचे पड़ा देखा गया सामान चौका देने वाला ही गवाही दे रहा है।
जनपद बाराबंकी से करीब 13 किलोमीटर दूर स्थित देवा कोतवाली के ग्राम टाइ खुर्द निवासी राम पाल ने देवा कोतवाली में पुलिस को एक पत्र देकर सूचना दी है कि उसका 25 वर्षीय बेटा नरेंद्र कुमार यादव जो दो दिनों से गायब था आज शुक्रवार को त्रिलोकी के खेत में लगे आम के पेड़ में उसके बेटे नरेंद्र कुमार का शव साड़ी से बांध लटका हुआ मिला है रामपाल की इस सूचना पर देवा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची ग्रामीणों की मदद से नरेंद्र के शव को पेड़ से उतरवा कर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पर भेजा है टाइ खुर्द से करीब 3 किलोमीटर दूर खेवली में पेड़ से लटके मिले नरेंद्र शव को लेकर लोग अनेक प्रकार की की चर्चाएं कर रहे हैं घटनास्थल पर पेड़ के नीचे पड़े मिले मसाला पैकेट, दारू की पन्नी, एक डंडा और नाखूनों में लगी नेल पॉलिश कुछ और ही बयां कर रहा है इसके अलावा मृतक युवक की पेंट की जेब से 10 रुपयों की कुछ नोट, 5 का सिक्का मिला है लेकिन मृतक का मोबाइल नहीं मिला है.
अब सच्चाई क्या है यह तो पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई का पता चलेगा। संदिग्ध परिस्थितियों में मिले नरेंद्र कुमार के शव के संबंध में मित्तई चौकी इंचार्ज अखिलेश प्रजापति ने बिना जांच के ही पहले ही बड़ी आसानी के साथ कह दिया नरेंद्र ने आत्महत्या की है कहना है मृतक युवक के परिवार द्वारा गुमशुदगी न लिखा जाना, मृतक युवक का मोबाइल गायब होना और पेड़ के नीचे नशीले पदार्थों की पन्नियां मिलना खुद में एक सवाल हैं जिनकी जांच होना अति आवश्यक है।