Breaking News

पुलिस अधीक्षक ने दारोगा व आरक्षी को किया निलंबित, जानिए क्या है मामला

बिजनौर,  ( हि.सं.)। कर्तव्य व विवेचना में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने एक उपनिरीक्षक तथा एक आरक्षी को निलम्बित कर दिया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली शहर में नियुक्त उपनिरीक्षक यशपाल सिंह पर विवेचना में लापरवाही बरतने का आरोप है जिसकी आख्या सीओ पुलिस ने पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन को प्रस्तुत की थी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया । कोतवाली शहर में ही तैनात आरक्षी दिलशाद को कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।पुलिस अधीक्षक ने इन दोनों मामलों में पुलिस क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद को जांच सौंपते हुए 7दिन में आख्या प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं ।

पुलिस अधीक्षक ने जनपद के सभी पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी है कि अपने कर्तव्य व दायित्वों के प्रति उदासीनता नही बरतें अन्यथा कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी |

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …