Breaking News

पुराने नौकर ने ही लूट का विरोध करने पर बुजुर्ग को उतारा था मौत के घाट, इस तरह हुआ खुलासा

लूटी गई नकदी और जेवरात आरोपी के घर से बरामद

गाजीपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच को मिली सफलता

लखनऊ। राजधानी के गाजीपुर इलाके में शनिवार शाम सर्वोदय नगर में रिटायर्ड बुजुर्ग पीएन अग्रवाल की उनके घर में लूट के हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के साले की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कातिल की तलाश शुरू कर दी थी। जहां उन्हें सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध दिखा जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही थी। रविवार को डीसीपी उतरी अभिजीत आर शंकर के निर्देशन में एसीपी गाजीपुर विकास कुमार जायसवाल की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक विकास राय और क्राइम टीम ने आरोपी आकाश वाल्मीकि को दबोचकर उसके पास से 1 लाख 86 रुपए नकद समेत सोने चांदी के सामान कीमती चश्मा चांदी के सिक्के बैंक चेक बुक समेत अन्य सामान बरामद कर हत्याकांड का राजफाश कर दिया। पूछताछ में कातिल ने कबूला की वो पहले पीएन अग्रवाल के घर आता जाता रहता था।

जहां वो उनकी सेवा भी करता था। जिसका वो पैसा भी देते थे। लेकिन उनके घर में कोई न होने के कारण वो कभी कभी मुझ से अलमारी से सामान निकालने को कहते थे। जहां मुझे बहुत सारा कीमती सामान दिखता था। जिसके बाद मैंने चोरी का इरादा बनाया और शनिवार शाम उनके घर के पास पहुंचा जहां गेट का दरवाजा खुला हुआ मिला तो मुझे लगा कोई आया है, और में बाहर ही टहलता रहा और कुछ देर बाद अंदर पहुंचा तो देखा पीएन अग्रवाल बेड पर लेटे हुए है जैसे ही मैं उस अलमारी की तरफ बढ़ा और सामान निकालकर बैग में रखने लगा तभी वो इस विरोध करने लगे और मैंने उनकी बनियान से गला घोटकर उन्हें मार डाला और सारा सामान लेकर अपने घर पहुंचा और उसे वाशिंग मशीन में छिपा दिया। डीसीपी के अनुसार बुजुर्ग के कातिल को चौबीस घंटों के अंदर त्रिनेत्र के सहारे पहचान कर दबोच कर लूटा गया सामान बरामद कर आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …