Breaking News

पुत्री की आत्महत्या मामले में कोर्ट के आदेश पर मां पर मुकदमा दर्ज, महिला के प्रेमी की राह में बन रही थी रोड़ा

-महिला के प्रेमी की राह में पुत्री बन रही थी रोड़ा

फतेहपुर  (हि.स.)। जिले में मां के अवैध प्रेम में रोड़ा बनी बेटी को मां ने इतना प्रताड़ित किया कि पुत्री ने फांसी लगा लिया। मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

मलवां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह ग्रामोद्योगिक इंटर कॉलेज फतेहपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। उसकी 19 वर्षीय बेटी शिवानी गांव में ही अपनी दादी और मां के साथ रहती थी। शिवानी बीए की छात्रा थी। उसने बताया कि मेरी पत्नी का चाल-चलन ठीक नहीं है। रात-रात भर मोबाइल में गैर मर्द से बातचीत करती रहती है। जिसका कई बार पति ने विरोध किया। लेकिन अपनी हरकतों से बाज नहीं आई।

 

मान-मर्यादा बचाने के चलते युवक घर छोड़कर कॉलेज में ही रहने लगा। इस बीच प्रेमी घर आने जाने लगा। मां की गंदी हरकतों को देखकर बेटी ने विरोध किया तो उसके साथ भी गाली गलौज कर मारपीट की। विगत 9 अक्टूबर को युवक गांव में बेटी को खर्च के लिए पैसे देने गया था। इस दौरान बेटी ने मां की हरकतों को रोते हुए पिता से बताई थी। इस पर पिता ने रहने का इंतजाम कर बेटी को अपने साथ ले जाने की बात कही थी।

 

यह सुन घर में मौजूद महिला ने धमकी भरे लहजे में कहा कि ऐसी नौबत ही नहीं आने दूंगी कि तू बेटी को साथ ले जाए। इसके बाद युवक कॉलेज वापस चला गया। दूसरे दिन सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि उसकी बेटी ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह सुन गांव पहुंचे पति से महिला ने कहा कि मेरे और मेरे किसी आदमी के खिलाफ कुछ किया तो तेरा भी यही हाल करूंगी। इस पर युवक ने स्थानीय थाने में अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ शिकायती पत्र दिया, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। इसके बाद पीड़ित युवक ने कोर्ट की शरण ली।

 

थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि आत्महत्या को उकसाने के साथ अन्य सुसंगत धाराओं में महिला और उसके अज्ञात प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …