Breaking News

पुजारा की टेस्ट टीम में वापसी की संभावनाएं समाप्त हुई, अभी-अभी आया बड़ा अपडेट

नई दिल्ली (ईएमएस)। बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की भारतीय टीम में वापसी अब असंभव नजर आती है। हाल में घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह नहीं मिलने से साफ है कि अब उनका करियर समाप्त होने की ओर हैं। पुजारा ने अंतिम बार आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में खेला था।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज में उनको अपनी वापसी की उम्मीद थी पर चयनकर्ताओं ने उनकी जगह युवाओं पर भरोसा जताया। इससे साफ है कि अब वह टीम की योजनाओं का हिस्सा नहीं रह गये हैं। पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाया था पर इसके बाद भी वह चयनकर्ताओं को संतुष्ट नहीं कर पाये।

इससे साफ है कि लंबे समय तक भारतीय टेस्ट टीम के मध्य क्रम की जिम्मेदारी संभालने वाले पुजारा का करियर अब अंतिम पड़ाव पर है। पिछले साल टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी कर टीम में फिर से आने की दावेदारी पेश करने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी। . रणजी ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में उन्होंने झारखंड के खिलाफ नाबाद 243 रन की पारी खेली थी। इस पारी के बाद भी वह चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने में असफल रहे। पुजारा ने 103 टेस्ट मैच में 7195 रन बनाये हैं। इसमें 206 रन की नाबाद पारी भी शामिल है। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 19 शतक और 35 अर्धशतक भी शामिल हैं। अपने कम स्ट्राइक रैट के कारण वह आलोचनाओं के केन्द्र में भी रहे हैं।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …