Breaking News

पीलीभीत: लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, आवास आवंटन के नाम पर महिला से मांगे थे चार हजार रुपये

– लेखपाल ने आवास आवंटन के नाम पर महिला से मांगे थे चार हजार रुपये

पीलीभीत  (हि.स.)। कांशीराम आवास का आवंटन महिला के नाम करने के बदले में सदर तहसील में तैनात लेखपाल धर्मेंद्र भारती का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार को वायरल हो रहा है। मामला संज्ञान में आते ही उपजिलाधिकारी (एसडीएम) देवेंद्र सिंह ने आरोपित लेखपाल को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं।

एसडीएम के जनसम्पर्क अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह सदर तहसील में तैनात लेखपाल धर्मेंद्र भारती का एक वीडियो सार्वजनिक हो रहा है। इसमें वे एक महिला से पैसे लेते नजर आ रहे हैं। जब इस वीडियो की जांच की गई तो पाया कि महिला कांशीराम आवास का आवंटन अपने नाम पर करवाना चाहती थी।

इस पर लेखपाल ने महिला से चार हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। महिला ने अपने बच्चे के जरिए लेखपाल को रिश्वत में रुपये दिए और बड़ी सावधानी से इसका वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद तहसील में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, लेखपाल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए महिला द्वारा जबरन फंसाने का आरोप लगाया है।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …