Breaking News

पीलीभीत : पाइप लाइन की खुदाई के समय निकली मूर्ति, शुरू हुई पूजा

पीलीभीत (हि.स.)। पीलीभीत में टंकी पाइप लाइन की खुदाई के दौरान धातु की मूर्ति मिलने के बाद आस-पास के गांव के लोग एकत्र हो गए। तथा भगवान विष्णु की मूर्ति को यथास्थान रखकर पूजा अर्चना शुरू कर दी। और टंकी पाइप लाइन का काम रोकते हुए कार्य करवा रही टीम का विरोध शुरू कर दिया।

सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम पूरनपुर व टीम ने पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराए जाने की कोशिश की जा रही है। घटना थाना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के ढाक चाट फ़िरोज़पुर की है। तस्वीरें जनपद पीलीभीत की पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव चाट फिरोजपुर गांव की है, यहां टंकी पाइप लाइन की खुदाई चल रही थी, जेसीबी द्बारा खुदाई के दौरान कई फ़ीट गहरे गड्ढे में पीली धातु की भगवान विष्णु की मूर्ति मिलने के बाद तत्काल ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई, और पाइप लाइन के चल रहे विकास कार्य को ग्रामीणों ने रूकवा दिया। देखते ही देखते आस-पास के ग्रामीणों ने भगवान विष्णु की मिली मूर्ति की पूजा अर्चना शुरू कर दी और कार्य को रुकवाया दिया। सूचना के बाद पहुंचे तहसील व एसडीएम ने लोगों को समझा बुझाकर मौके की पूछताछ शुरु कर जांच में जुट गए हैं।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …