Breaking News

पीलीभीत : अक्टूबर से गायब बेटे को बरामद करने के लिए पुलिस का चक्कर काट रहा पिता

फोटो  गुमशुदा रिदान खान पत्नी के साथ।

बेटे की हत्या होने की आशंका जाता रहा पीड़ित

पीलीभीत। घर से अल्ट्रासाउंड कराने की बात कह कर गए बेटे और पुत्रवधू के न लौटने से परेशान पिता थाना पुलिस का चक्कर काट रहा है। पुलिस ने इस दौरान दोनों की गुमशुदी दर्ज कर ली, लेकिन इसके बाद मामले को ठंडा बस्ते में डाल दिया। पीड़ित पुत्र की हत्या कराई जाने की आशंका जाहिर कर रहा है।  थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फीलखाना के निवासी मोहम्मद नसीम उर्फ डॉक्टर शब्बू ने सीओ सिटी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनका बेटा रिदान खान और पुत्रवधू अल्फिया घर से अल्ट्रासाउंड करने की बात कह कर गए थे उसके बाद वापस नहीं लौटे। दोनों के पास करीब एक लाख रुपए नगद और 90 हज़ार रुपए की कीमत के जेवर भी मौजूद हैं। बेटे के साथ पुत्रवधू जब घर नहीं लौटी तो मोबाइल से संपर्क किया गया, इस दौरान मोबाइल नंबर बंद मिले। घरवालों को चिंता हुई और दोनों की तलाश में सगे संबंधियों को सूचना दी गई।

मगर दोनों का कहीं कोई पता नहीं चला और इसके बाद 2 अक्टूबर को थाना कोतवाली में गुमशुदी दर्ज कराई गई। उसके बाद जिस मोटरसाइकिल से रिदान खान और पुत्रवधू अल्फिया घर से गए थे उसे शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के स्टैंड से बरामद कर लिया गया। फिर अचानक 6 अक्टूबर को रिदान खान का फोन आता है और उसने राजस्थान कोटा में होने की बात कह कर घर आने के लिए दो हजार रूपए मांगे। पिता मोहम्मद नसीम उर्फ डॉक्टर शब्बू ने तत्काल बेटे को रुपए भेज कर घर आने को कहा। लेकिन उसके बाद से लगातार रिदान खान का फोन बंद है और पुत्रवधू अपने पिता के घर लौट आई तो जानकारी करने के लिए फोन किया गया। आरोप है कि अल्फिया के परिवार वालों ने संतोष जनक बात नहीं की। इससे परिवार की चिंता और बढ़ गई। मोहम्मद नसीम उर्फ डॉक्टर शब्बू ने बेटे को किसी षड्यंत्र में फंसाकर योजना बंद तरीके से गायब करने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है।

वरूण गांधी ने एएसपी को तलब किया
प्रकरण सांसद वरूण गांधी के पास पहुंचने पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव को बुलाकर गुमशुदा रिदान खान को बरामद करने की बात कही है। पिता मो0 नसीम उर्फ डा0 शब्बू का आरोप हैं कि उसके बेटे की हत्या भी कराई जा सकती है। पुलिस प्रकरण को गंभीरता से नहीं ले रही है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …