Breaking News

पीतल के खिलौने बना आकर्षण का केंद्र बना मुरादाबाद, ऑनलाइन भी है डिमांड, जानिए खासियत

मुरादाबाद(ईएमएस)। पीतल के बर्तनों के ‎लिए दुनियाभर में सुविख्यात उत्तरप्रदेश का मुरादाबाद अब पीतल के अ‎भिनव ‎‎‎‎खिलौना शिल्प से नये प्र‎तिमान गढ़ रहा है। बच्चों के खेलने की गरज से बनाए जा रहे ये ‎खिलौने देश-विदेश में आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। पीतल नगरी मुरादाबाद न सिर्फ प्रदेश बल्कि देश और दुनियां में पीतल के शानदार और आकर्षक बर्तनों के लिए पहचानी जाती है| सालों से पीतल के बर्तन बनाने और बिक्रय करने वाली नगरी मुरादाबाद अब बच्चों के लिए आकर्षक खिलौने बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है| एक तरह से पीतल कारोबारियों और कारीगर मिलकर मुरादाबाद को एक नयी पहचान देने में लगे हुए हैं| यही कारण है कि पीतल के खिलौने अब देश ही नहीं दुनियां में चर्चा का विषय बने हुए हैं|

क्या कहते हैं पीतल कारोबारी
मुरादाबाद में पीढ़ियों से पीतल के बर्तन बनाने और बिक्रय करने वाले कारोबारी इन खिलौनों को लेकर क्या कहते हैं, इस पर भी नजर डालते हैं| दरअसल एक पीतल कारोबारी अली बतलाते हैं कि अक्सर देखा जाता है कि बच्चों के लिए प्लास्टिक या फिर मिट्टी से बनने वाले खिलौने ही ज्यादा बनाए जाते हैं| इनसे बच्चे कुछ समय खेलकर ऊब जाते हैं, या खिलौना टूट-फूट जाता है। इस कारण अब हमने उन्हीं खेल खिलौनों को पीतल से बनाने का नवप्रयोग किया है। जो खिलौने मिट्टी और प्लास्टिक के आते थे, वही खिलौने हमने पीतल से तैयार किए हैं।

खिलौनों से डेकोरेशन
पीतल कारोबारी का कहना है कि ये खिलौने बड़ों को भी लुभाते हैं| दरअसल बच्चों के खेलने वाले ये खिलौने बड़ों को इसलिए भाते हैं क्योंकि ये डेकोरेशन के तौर पर भी यूज हो जाते हैं, जिन्हें सभी बहुत पसंद करते हैं। इन खिलौनों की खूबसूरती बहुत ज्यादा होती है। ऐसे घरों की एक अलग ही पहचान होती है जो कि पीतल के सामानों को डेकोरेशन के तौर पर इस्तेमाल करते हैं| इनमें बच्चों के खिलौने एड करने वाले तो खास हो ही जाते हैं|
इस कारण मुरादाबाद सहित प्रदेश व देश समेत विदेशों में भी अब इन खिलौनों की अच्छी खासी डिमांड देखने को मिल रही है। इन ‎खिलौनों में ट्रक, स्कूटर, मोटरसाइकिल, टेंपो हवाई जहाज सहित विभिन्न प्रकार के खेल खिलौने पीतल के तैयार हो रहे हैं।

ऑन लाइन डिमांड
पीतल के खिलौने मात्र 50 रुपये से शुरू होते हैं लेकिन साइज और वजन के हिसाब से इनकी कीमत ज्यादा या कम हो जाती है| इन पीतल के खिलौनों की ऑन लाइन भी अच्छी खासी डिमांड है| ऑन लाइन जाकर देखने पर पता चलता है कि इन खिलौनों की शुरुआत 1 हजार से होती दिखती है और काफी अच्छी कीमत पर इन्हें खरीदा जाता है| इनकी विशेषताओं का उल्लेख करते हुए ऑनलाइन पीतल के खिलौनों को बेचा जा रहा है, जिसे दुनियां के किसी भी कोने पर देखा और मंगाया जा सकता है| मुरादाबाद ने पीतल के खिलौने बनाकर दुनियां का ध्यान एक बार फिर अपनी ओर खींच लिया है|

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …