Breaking News

पीएम मोदी सहित हिन्दू धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोपित गिरफ्तार

पटना/मुजफ्फरपुर  (हि.स.)। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले की सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दरधा गांव से शुक्रवार रात एक मुस्लिम युवक को आपत्तिजनक पोस्ट प्रधानमंत्री और हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

आरोपित मोहम्मद आकिब ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पुलिस को युवक के मोबाइल फोन में सोशल मीडिया पर अनेकों भड़काऊ पोस्ट देखने को मिले हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित हिंदू धर्म के देवी देवताओं के खिलाफ अभद्रता पूर्वक टिप्पणी लिखी गई है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

इस बाबत डीएसपी पूर्वी ने बताया कि एक युवक ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने वाला पोस्ट किया था। इसकी गंभीरता को देखते हुए सकरा थाना पुलिस की टीम ने बीती देर रात उसके घर पर छापेमारी कर पकड़ा है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने सोशल मीडिया पोस्ट को शेयर या फिर आपत्तिजनक कमेंट किया गया होगा उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना या किसी के खिलाफ अभद्रता पूर्वक टिप्पणी कर माहौल खराब करने वाले या कानून को हाथ में लेने वाले को पुलिस नहीं बख्शेगी।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …